gk-hindi-oneliner-for-ssc-railway-bank- police english questions and answers shorts gk hindi general knowledge for students lucent speedy arihant
भगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ Geography MCQ [Part 01]
1. उदगार के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?
(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) पांच प्रकार के
✅ Answer : तीन प्रकार के
Explanation : उदगार के आधार पर ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं–मृत/शांत ज्वालामुखी, प्रसुप्त ज्वालामुखी और सक्रिय ज्वालामुखी। शांत ज्वालामुखी के उदाहरण हैं-'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका), 'एकांकागुआ' आदि। प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी के अलावा 'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस) आदि है। सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी इसका प्रमुख उदाहरण है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है।
2. विसुवियस कौन सा ज्वालामुखी है?
(A) मृत ज्वालामुखी
(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) सक्रिय ज्वालामुखी
(C) इनमें से कोई नहीं
✅ Answer : प्रसुप्त ज्वालामुखी
Explanation : विसुवियस प्रसुप्त ज्वालामुखी है, जो इटली में स्थित है। कई वर्षों तक शांत रहने के बाद यह अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।
3. विसुवियस ज्वालामुखी कहाँ है?
(A) म्यांमार
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ईरान
(D)इटली
✅ Answer : इटली
Explanation : विसुवियस ज्वालामुखी इटली में स्थित है। जो प्रसुप्त ज्वालामुखी का एक उदाहरण है। यह कई वर्षों तक शांत रहने के बाद अचानक 1931 में फूट पड़ा था। बता दे कि प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।
4. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?
(A) पोपा (म्यांमार)
(B) विसुवियस (इटली)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) विसुवियस (इटली)
✅ Answer : विसुवियस (इटली)
Explanation : प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण इटली का विसुवियस ज्वालामुखी है। जो कई वर्ष तक प्रसुप्त रहने के पश्चात् वर्ष 1931 में अचानक फूट पड़ा था। प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano) में दीर्घकाल से उद्भेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता, किन्तु इसकी सम्भावनाएं बनी रहती हैं। ये जब कभी अचानक क्रियाशील हो जाते हैं, तो जन-धन की अपार क्षति होती है। इसके मुख से गैसें तथा वाष्प निकलती हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी के अन्य उदाहरण हैं-'विसुवियस' (भूमध्य सागर), 'क्राकाटोवा' (संडा जलडमरुमध्य), 'फ्यूजीयामा' (जापान), 'मेयन' (फिलिपींस)।
5. सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?
(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) एटना (इटली)
✅ Answer : एटना
Explanation : सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है। सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी प्रत्येक 15 मिनट बाद फटता है। इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House of the Mediterranean) कहा जाता है। सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) में प्राय: विस्फोट तथा उद्भेदन होता ही रहता है। इनका मुख सर्वदा खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुआँ तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं, जिससे शंकु का निर्माण होता रहता है। वही शांत ज्वालामुखी के उदाहरण 'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका) आदि। विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी 'एकांकागुआ' एंडीज पर्वतमाला पर ही स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6960 मीटर है।
Comments
Post a Comment